बिहार के युट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने जयराम महतो और हेमंत सोरेन को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- जयराम महतो को चीन और बांग्लादेश से पैसा आ रहा है, सीएम हेमंत सोरेन को दी नसीहत, बोले- राज ठाकरे बनने की कोशिश ना करें
मनीष कश्यप ने जयराम महतो की तुलना ओवैसी से करते हुए कहा कि जयराम महतो फालतू नेता है.

रांची. बिहार के युट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जेएलकेएम नेता जयराम महतो को लेकर बड़ी बात कही है. एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में मनीष कश्यप ने जयराम महतो की तुलना ओवैसी से करते हुए कहा कि जयराम महतो फालतू नेता है. जो देश और राज्य को तोड़ने की बात करे, उसे फालतू नेता नहीं कहेंगे तो क्या अच्छा नेता कहेंगे. मनीष कश्यप ने कहा कि जयराम महतो को चीन और बांग्लादेश से पैसा आ रहा है. चुनाव खत्म होने के बाद सच सामने आ जायेगा. जयराम महतो बांग्लादेशी घुसपैठ पर एक शब्द नहीं बोलेगा, क्योंकि वहीं से जयराम महतो का रोजी-रोटी और धंधा चल रहा है. मनीष कश्यप ने कहा कि अगर जयराम महतो की पार्टी कहीं से जीतती है, तो वो केवल बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोट से जीतेगी. मनीष कश्यप ने जयराम महतो को हेमंत सोरेन की ‘बी’ टीम बताया. मनीष कश्यप ने आदिवासियों की अलग धार्मिक पहचान ‘सरना धर्म कोड’ को लेकर भी बड़ी बात कही. मनीष कश्यप ने कहा कि आदिवासी हिंदू है, उन्हें अलग नहीं बांट सकते. मनीष कश्यप ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नसीहत देते हुए कहा कि हेमंत सोरेन राज ठाकरे बनने की कोशिश ना करें. मनीष कश्यप ने कहा कि अगर आज मैंने पटना में जमीन खरीद लिया, और कल को उत्तर और दक्षिण बिहार अलग हो गया तो इसमें मेरी क्या गलती, मेरी राष्ट्रीयता तो भारतीय ही रहेगी. अगर भारत में आप जन्मे है, तो आपकी पहचान सिर्फ इतनी है कि आप भारतीय है, इसके अलावा कोई पहचान नहीं है. बिहार-झारखंड को अलग नजरिए से नहीं देखा जा सकता. हेमंत सोरेन राज ठाकरे बनने की कोशिश ना करें.