
Ranchi. रांची समेत पूरे राज्य में आज विभिन्न केंद्रों में JSSC द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी। राज्य के सभी जिलों में परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा और जांच के पुख्ता इंतज़ाम थे। जिला प्रशासन द्वारा सभी जिलों में होटल और लॉज की भी सघन जांच की गयी। कहीं से किसी तरह की गडबडी की अबतक कोई सूचना नहीं है। जेएसएससी द्वारा दो हज़ार से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिए यह परीक्षा ली जा रही है। रांची में 138 परीक्षा केंद्रों में आज सुबह 8 बजे से परीक्षा शुरू हुई। यह परीक्षा तीन पालियो में ली गयी। शाम 5 बजे परीक्षा संपन्न हुई।
सुबह आठ से दोपहर डेढ़ बजे तक बंद रही मोबाइल इंटरनेट सेवा
परीक्षा के मद्देनजर आज सुबह आठ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक राज्य सरकार की ओर से इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गयी थी। इंटरनेट सेवा निलंबित करने के पीछे पेपर लीक को रोकना सरकार का मकसद था। दोपहर डेढ़ बजे के बाद इंटरनेट सेवा दोबारा बहाल कर दी गयी। परीक्षा के दृष्टिकोण से इंटरनेट सेवा निलंबित करने के राज्य सरकार के फैसले की परीक्षार्थियों ने जमकर तारीफ़ की।