
रांची. झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने बड़ा अपडेट जारी किया है. जेएसएससी ने सीजीएल परीक्षा के एडमिट कार्ड को लेकर यह बड़ा अपडेट जारी किया है. 21 और 22 सितंबर, 2024 को होने वाले सीजीएल परीक्षा का एडमिट कार्ड 17 सितंबर, 2024 से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा. इसके साथ ही अब यह तय हो गया है कि सितंबर महीने में ही आयोग द्वारा सीजीएल की परीक्षा करा ली जाएगी.