लोबिन हेम्ब्रम ने थामा बीजेपी का दामन, भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण करते ही बदल गए आदिवासी नेता के सुर – लैंड जिहाद, लव जिहाद और घुसपैठ का मुद्दा उठाया
भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण करने के बाद लोबिन हेम्ब्रम ने अपने भाषणों में लव जिहाद, लैंड जिहाद और घुसपैठ जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।

रांची. चम्पाई सोरेन के बाद आज लोबिन हेम्ब्रम भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। आज प्रदेश बीजेपी कार्यालय में लोबिन हेम्ब्रम ने भाजपा की सदस्य्ता ली। लोबिन हेम्ब्रम के सदस्य्ता ग्रहण समारोह में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, बीजेपी विधायक दल के नेता अमर बाउरी, पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, सीता सोरेन शामिल हुई। भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण करने के बाद लोबिन हेम्ब्रम ने अपने भाषणों में लव जिहाद, लैंड जिहाद और घुसपैठ जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि संथाल की डेमोग्राफी बदल रही है, आदिवासियों की जमीन पर घुसपैठियों का कब्जा हो रहा है। घुसपैठिये आदिवासी लड़कियों के साथ लव जिहाद कर उनकी जमीन ले रहे है। अब जेएमएम से झारखंड नहीं संभल रहा है। लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि गुरूजी शिबू सोरेन ने जिस तीर धनुष के साथ जेएमएम को बनाया था, आज जेएमएम गुरूजी की जेएमएम नहीं रही। उन्होंने कहा कि वे बोरियो विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे। पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे निभाएंगे।