
रांची. सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. सरायकेला के गम्हरिया में महत्वकांक्षी मइयां सम्मान योजना को लेकर आयोजित कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा के बांग्लादेशी घुसपैठिये वाली सियासत पर करारा हमला बोला. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा धर्म, जाति, लिंग और भाषा के नाम पर देश को बांट रही है. भाजपाइयों को झारखंड का हर अल्पसंख्यक बांग्लादेशी और घुसपैठिया दिखता है. भाजपा आदिवासियों को बोका समझती है. 20 साल में बीजेपी ने आदिवासियों को कभी सम्मान नहीं दिया. झारखंड गठन के बाद से ज्यातादर समय बीजेपी की सरकार रही, मगर भाजपा के नेताओं ने कभी आदिवासियों को आदिवासी दिवस के दिन बधाई तक नहीं दी. बीजेपी के नेता देश के हर आदिवासी को बोका समझता है. जब से हमारी सरकार बनी है तब से हर साल 2 दिनों के लिए भव्य आदिवासी महोत्सव मनाया जाता है. हमारी सरकार बनने के बाद भाजपा को मजबूरी में ही सही, आदिवासियों की बात करनी पड़ रही है. भाजपाइयों को लगता है कि धर्म, जाति और भाषा के नाम पर एक दूसरे को लड़ाकर ये लोग झारखंड में अशांति फैला देंगे. लेकिन बीजेपी अपने काले मंसूबो पर कभी सफल नहीं होगी. आज झारखंड बीजेपी के पास नेताओं की कमी हो गयी है, इसीलिए ये लोग असम, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से नेताओं को लाकर झारखंड में माहौल खराब कर रहे है. बीजेपी ने मुझे भी झूठे आरोप में कई महीनों तक जेल में रखा. इन्हे लगा कि इससे सरकार गिर जाएगी. जब से हमारी सरकार बनी है तब से भाजपा हर मिनट सरकार गिराने के काम में लगी हुई है. जहां भाजपा को जनता चुनाव में नकार देती है, वहां बीजेपी विधायकों को तोड़कर सरकार बनाने का खेल खेलने लगती है. मगर झारखंड में ये लोग लाख कोशिशों के बाद भी सरकार नहीं गिरा सके.