रांची के मोरहाबादी में तिरंगा यात्रा के दौरान दो पक्षों में मारपीट, चाकूबाजी में एक घायल, पुलिस को आर्यन मेहता की तलाश
मोरहाबादी में जिस समय मारपीट की घटना हो रही थी, तब वहां से लालपुर क्षेत्र की पीसीआर भी गुजर रही थी।

रांची के मोरहाबादी में आज तिरंगा यात्रा के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह तिरंगा यात्रा रोनित नाम के युवक के नेतृत्व में निकाली गयी थी। इस दौरान प्रीतम सिंह पक्ष के कुछ युवको से रोनित पक्ष के कुछ युवको की कहासुनी हुई, और मामला मारपीट चाकूबाजी तक जा पहुंचा। प्रीतम सिंह इस चाकूबाजी की वारदात में गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। लालपुर थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर चाकूबाजी करने के मामले में आरोपी आर्यन मेहता की तलाश शुरू कर दी है।
पीसीआर की मौजूदगी में हुई मारपीट
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोरहाबादी में जिस समय मारपीट की घटना हो रही थी, तब वहां से लालपुर क्षेत्र की पीसीआर भी गुजर रही थी। युवको की मारपीट के दौरान पीसीआर में तैनात जवानो ने कोई एक्शन नहीं लिया। घटना के समय मोरहाबादी में एक अन्य पीसीआर भी तैनात थी।