
रांची. जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) को चुनाव आयोग से राजनैतिक दल के तौर पर मान्यता मिल गयी है. इसके साथ ही अब यह साफ हो गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जयराम महतो की जेबीकेएसएस “जेएलकेएम” के रूप में चुनावी मैदान में उतरेगी. आपको बता दें कि जयराम महतो और उनके साथियों ने इसी साल फरवरी महीने में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा को राजनैतिक दल के रूप में पंजीकृत करने के लिए चुनाव आयोग में आवेदन दिया था.