
रांची. झारखंड में 22 अगस्त या 24 अगस्त से चुनाव संबंधी आदर्श आचार संहिता नहीं लगेगी। राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने इस खबर की जांच के बाद इसे भ्रामक बताया है। विभाग की ओर से कहा गया है कि झारखंड में 22 अगस्त से आदर्श आचार संहिता लगने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। ना ही इस संबंध में चुनाव आयोग का कोई निर्णय आया है। आपको बता दे कि आज सुबह से ही एक निजी टीवी चैनल के हवाले से राज्य में 22 या 24 अगस्त से आदर्श आचार संहिता लागू किये जाने की खबर चलाई गयी थी। जिसके बाद राजनैतिक गलियारों में कयासों का बाजार गर्म हो गया था।