
रांची: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अपने एक दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची पहुंचे. रांची में भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है जिसे अमित शाह ने संबोधित किया. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह का संबोधन काफी अहम माना जा रहा है.
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि इस साल 2024 में झारखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. लोकसभा चुनाव में 14 में से 9 सीट पर कमल खिलाने के लिए अमित शाह ने पार्टी पदाधिकारी और राज्य की जनता के प्रति आभार जताया. अमित शाह ने हेमंत सोरेन को ललकारा, विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने वाली है लिखकर रख लो. नरेंद्र मोदी को लगातार तीन बार देश का प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया है. चुनाव हारकर भी कांग्रेस-झामुमो ने अहंकार दिखाया है. संसद में राहुल गांधी का अहंकार पिछले दिनों हार के बाबजूद देखने को मिला है. ये ऐसे नेता हैं जो हार के बाबजूद मानने को तैयार नहीं हैं.
इसके अलावा उन्होंने मौजूदा झारखंड सरकार की नाकामियों को जनता के बीच गिनाया. साथ ही केंद्र की उपलब्धियों का बखान किया. भाजपा कोई भी चुनाव जीतता है तो वह मंच पर बैठे नेता नहीं बल्कि बूथ पर बैठे कार्यकर्ता जीतता है. भाजपा सरकार में हमेशा सीना तानकर जनता के बीच जाने का काम किया है.