
रांची. झारखंड में आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) एक्शन में है। जेल के अंदर बंद अमन साव के इशारे पर बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे अमन साव गिरोह के तीन शार्प शूटरों (रवी, अनु, शिव) को आज एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया। एटीएस ने फिल्मी स्टाइल में तीनो को धृ दबोचा। अमन साव के लिए काम करने वाले तीनो शार्प शूटर काम ना मिलने पर शादी समारोहों में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का काम करते थे। एटीएस ने एक बारात में काम कर रहे तीनो को गिरफ्तार कर लिया।
रांची, रामगढ़ और गुमला में एक साथ छापेमारी
झारखंड एटीएस की टीम ने राजधानी रांची, रामगढ़ और गुमला में एक साथ छापेमारी कर कुख्यात अमन साव गिरोह के तीन अपराधियो कों गिरफ्तार किया है। एटीएस की टीम को यह जानकारी मिली थी कि शूटर शिव गुमला में शादी समारोह में कैमरामैन का काम कर रहा है। जानकारी मिलने पर एटीएस की टीम बाराती बनकर गुमला पहुंची और बीच बारात से ही शिव को उठा लिया। थोड़ी देर के लिए बारात में अफरा तफरी मच गई लेकिन बाद में लोकल पुलिस के द्वारा बताया गया कि शिव एक कुख्यात अपराधी है। जानकारी के अनुसार शूटर शिव अपनी पहचान छुपाने और खली समय का इस्तेमाल करने के लिए वीडियोग्राफी का काम करता था, जब उसे बॉस यानी अमन का आदेश होता तब वह घटनाओं को अंजाम देता था।