
Ranchi. रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र की बड़ी मस्जिद के पास रहने वाली सना परवीन ने आज सुबह बिल्डिंग के चौथे मंजिल से कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि सना फोन पर अपने प्रेमी जावेद से बात कर रही थी, तभी किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि सना ने अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है और आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया है।
जावेद ने ही पहुंचाया अस्पताल: स्थानीय लोगो ने बताया कि सना जैसे ही बिल्डिंग से नीचे गिरी, जावेद सना के घर के नीचे ही खड़ा था। जावेद ने तुरंत सना को अस्पताल पहुंचाया। मगर तबतक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में सना को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सना की खुकुशी से पूरा परिवार सन्न है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी है।
दहेज को लेकर हुआ था विवाद: सना के परिजनों ने बताया कि सना अक्सर फोन पर प्रेमी जावेद से बात करती थी। जावेद के परिवार वाले निकाह के लिए मोटे दहेज की मांग कर रहे थे। जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर अनबन होती रहती थी। सना के घरवाले सना का निकाह जावेद से करवाना चाहते थे, मगर दहेज के आगे वे बेबस थे।