
नयी दिल्ली: संघ प्रमुख मोहन भागवत के बाद अब आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने भी बीजेपी को खरी-खोटी सुनाई है. इंद्रेश कुमार ने कहा कि जो पार्टी राम की पूजा करती थी, वो ‘अहंकारी’ हो गयी. ऐसे में 2024 के चुनाव में वो सबसे बड़ी पार्टी तो बन गयी, मगर उसे जो शक्ति मिलनी चाहिए थी, उसे भगवान राम ने अहंकार के कारण रोक दिया. जिस पार्टी में अहंकार आया, उसे 241 पर रोक दिया. मगर सबसे बड़ी पार्टी बना दिया. जिस पार्टी ने राम का विरोध किया, उन सबको 234 पर रोक दिया. इसीलिए भगवान राम की भक्ति निरहंकार भाव से करें. इंद्रेश कुमार ने अयोध्या में बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह के हार को लेकर भी तंज कसा. कुमार बोले कि जिसने जनता पर अत्याचार किया. राम जी ने उससे कहा कि पांच साल आराम करो. पांच साल बाद देखेंगे कि तुम्हारे साथ क्या करना है. उन्होंने कहा कि भगवान का न्याय बड़ा सत्य है, बड़ा आनंद देने वाला है. इंद्रेश कुमार का बयान ऐसे समय में आया जब हाल ही में राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुखपत्र ‘ऑर्गनाइजर’ में बीजेपी कार्यकर्ताओं को ‘अति आत्मविश्वासी’ कहा गया था. साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा गया था.