Site icon ranchilive

चतरा में दुल्हन की डोली उठाने पहुंचा था दूल्हा, बारातियों को कराया जा रहा था भोजन, तभी मच गयी चीख-पुकार, जानिये पूरी खबर..

चतरा: प्रतापपुर थाना क्षेत्र के यादव नगर टंडवा में रविवार की रात शादी की खुशियां मातम में बदल गयी.दुल्हन ने ही जहरीली दवा खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. जिस घर से डोली उतनी थी, वहां से अर्थी उठी. एक तरफ दुल्हन के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल था, वहीं बारातियों ने खूब हंगामा मचाया. पुलिस ने बारातियों को शांत कराकर दुल्हन का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया.

दरअसल, रविवार की रात टंडवा गांव में बिगा उरांव की पुत्री की शादी थी. बारातियों को भोजन कराया जा रहा था. इसी बीच शोर मचा कि दुल्हन प्रमिला कच्छप ने जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि दुल्हन का पहले से किसी अन्य युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लेकिन परिवार वालों ने दूसरी जगह शादी तय कर दी. इसी से नाराज होकर प्रमिला ने आत्महत्या कर ली.

Exit mobile version