Site icon ranchilive

आसमान से बरस रही आग: भीषण गर्मी को देखते हुए झारखंड के सभी स्कूल 12 से 15 जून तक बंद

रांची: राज्य में गर्मी के प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी कोटि के स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश मंगलवार को जारी किया है. स्कूली शिक्षा विभाग, झारखंड की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है. तपिश का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त सभी स्कूल 12 जून से 15 जून तक बंद रहेंगे. इस अवधि के बाद स्कूल अपने निर्धारित समय से खुलेंगे. इससे पहले 9 जून को विभाग के स्तर से जारी आदेश में कहा गया था कि सभी तरह के स्कूलों में केजी से 12वीं तक की पढ़ाई सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक होगी.

Exit mobile version