
रांची. 4 जून के मतगणना की तारिख जैसे जैसे नजदीक आ रही है। एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेताओ के दिलो की धड़कन तेज होती जा रही है। एक ओर जहां एनडीए के नेताओ ने एग्जिट पोल के अनुमानों को ध्यान में रखकर अपनी जीत के दावे करने शुरू कर दिए है वहीं इंडिया गठबंधन के नेताओ ने चार जून के मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है। आज कल्पना सोरेन ने होटवार जेल में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। मुलाकात के बाद कल्पना सोरेन ने कहा कि काउंटिंग पूरी होने तक इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता स्ट्रांग रूप में सजग, सक्रीय और सावधान रहे। उन्होंने कहा कि झूठे केस में हेमंत सोरेन को फसाकर उन्हें लोकसभा चुनाव के महापर्व से दूर रखा गया। मगर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओ ने अपना पसीना बहाकर हवा का रुख मोड़ दिया है। हेमंत के संघर्ष और तानाशाही ताकतों के अन्याय के विरुद्ध लड़ाई को इस चुनाव में जनता ने लड़ा है।
उन्होंने कहा कि चुनाव के इस महासमर में हमने कई मतदानकर्मी साथियो को खोया, जिन्होंने इस चुनाव में अपनी अतुलनीय भूमिका निभायी। भीषण गर्मी में भी वे लोकतंत्र की गरिमा को अखंड रखने के लिए अपना कर्तव्य निभाते रहे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और उनके शोकाकुल परिजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
उन्होंने कहा कि चार जून को मतगणना संपन्न होने तक स्ट्रांग रूम की कड़ी पहरेदारी करनी है। हमारे काउंटिंग एजेंट्स की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्हें हर पल सजग, सक्रीय और सतर्क रहना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए कहा कि हमने अपना बहुमूल्य समय, खून पसीना बहकार इस लड़ाई को इस अंजाम तक पहुंचाया है। जीत का सर्टिफिकेट हाथ में जबतक ना आ जाए, हमें अपना वहीं जोश, जज्बा बरकरार रखना है।
झामुमो समेत INDIA के हर कार्यकर्ता सजग रहें, सावधान रहें।
कम संसाधनों में, बहुत कड़े संघर्ष से हमने यह चुनाव लड़ा है एवं जनता ने जिस तरह खुले मन से हमारा साथ दिया – उससे साफ़ है कि झारखण्ड पूरे देश को एक बड़ा संदेश देने जा रहा है।
प्रशासन बिना किसी दबाव एवं भय के पूरी…
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) June 2, 2024
प्रशासन बिना किसी दबाव एवं भय के पूरी ईमानदारी के साथ मतगणना संपन्न कराये – जेएमएम
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओ से सावधान रहने की अपील की है। झामुमो ने ट्विटर पर लिखा है कि जेएमएम समेत ‘इंडिया’ के हर कार्यकर्ता सजग रहें, सावधान रहें। कम संसाधनों में, बहुत कड़े संघर्ष से हमने यह चुनाव लड़ा है एवं जनता ने जिस तरह खुले मन से हमारा साथ दिया – उससे साफ़ है कि झारखण्ड पूरे देश को एक बड़ा संदेश देने जा रहा है। प्रशासन बिना किसी दबाव एवं भय के पूरी ईमानदारी के साथ मतगणना संपन्न कराये। साथ ही सारे कार्यकर्ता एक एक वोट की गिनती सजग हो कर अपने सामने करायें – देखें ताकि इस बार कोई सीट पिछली बार की तरह ‘खूंटी’ ना बन पाये।