
रांची. झारखंड में संथाल की तीन लोकसभा सीटों (दुमका, गोड्डा, राजमहल) पर एक जून को मतदान होना है। चुनावी प्रचार कल शाम 5 बजे थम जाएगा। इन सीटों पर इंडिया गठबंधन बनाम एनडीए के बीच मुख्य मुकाबला है। दो सीटों पर जेएमएम और एक सीट पर इंडिया गठबंधन की ओर से प्रत्याशी मैदान में है, तो वहीं बीजेपी ने तीनो सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे है। बात उम्मीदवारों की करे, तो इंडिया गठबंधन की ओर से दुमका से जेएमएम के नलिन सोरेन, राजमहल से जेएमएम के विजय हांसदा और गोड्डा से कांग्रेस के प्रदीप यादव को उम्मीदवार बनाया गया है।
एनडीए से बीजेपी ने ही दुमका से सीता सोरेन, गोड्डा से निशिकांत दुबे और राजमहल से ताला मरांडी को उम्मीदवार बनाया है। दोनों गठबंधन दलों की ओर से चुनावी प्रचार में पूरी ताक़त झोंक दी गयी है। इंडिया गठबंधन की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनावी दंगल में कमान संभाली हुई है। कल्पना सोरेन को संथाल में सुनने के लिए लाखो लोगो की भारी भीड़ उमड़ रही है।
उधर बीजेपी भी पीएम मोदी के भरोसे संथाल की सीटों को साधना चाहती है। गोड्डा से चर्चित बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को इस बार प्रदीप यादव चुनावी मैदान में टक्कर देंगे, तो वहीं राजमहल में बीजेपी का ताला खुलेगा या नहीं, या इंडिया की विजय होगी, बागी सीता सोरेन दुमका में जीतेंगी या नलिन सोरेन जीत का सेहरा बांधेंगे ये सबकुछ एक जून को मतदाता तय करेंगे।