Site icon ranchilive

आज शाम पश्चिम बंगाल पहुंचेगा ‘रेमल’, झारखंड में कल से दिखेगा असर, तेज हवाओ के साथ होगी बारिश

कोलकाता/रांची. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण उठा चक्रवात तूफान ‘रेमल’ आज शाम पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकराएगा। तूफान के असर से पश्चिम बंगाल में आज सुबह से ही बारिश हो रही है। कोलकाता एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन को एहतियातन बंद कर दिया गया है। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, रांची, रामगढ़, बोकारो और धनबाद में भी रुक रुक कर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है। तूफान का असर 27 मई से दिखेगा। 27 मई से झारखंड के गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार को छोड़कर अन्य सभी जिलों में तेज हवाओ के साथ बारिश होने की संभावना है। तूफान के कारण 27 और 28 मई दोनों दिन बारिश हो सकती है।

Exit mobile version