Site icon ranchilive

VIDEO: विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा, बोले – चापलूसी करने से मिलने वाला सम्मान नहीं चाहिए, देखिये इस्तीफे के बाद क्या बोले कुणाल षाड़ंगी

रांची. बहरागोड़ा से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने आज अचानक बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता पद से इस्तीफा देकर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। कुणाल के इस्तीफे के समय पर भी सवाल उठ रहे है। दरअसल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाटशिला में जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उस सभा के दौरान ही कुणाल षाड़ंगी ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और आला नेताओ को अपना इस्तीफा भेज दिया। कुणाल षाड़ंगी ने भाजपा के ऊपर पूर्वी सिंघभूम में पार्टी के कार्यकर्ताओ और उनके समर्थको को अपमानित करने का आरोप लगाया। कुणाल ने पत्र में बताया कि इस्तीफा देने से पूर्व कई बार उन्होंने बीजेपी के प्रदेश प्रभारी से संपर्क कर उन्हें अपनी समस्याओ से अवगत कराने की कोशिश की, मगर मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया, जिससे वे आहत महसूस कर रहे है।

 

Exit mobile version