
रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा आज से शुरू हो रहा है। पीएम मोदी ने चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने जनसभा में सिंहभूम लोकसभा की एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में मतदान की अपील की।
पीएम मोदी आज शाम में राजधानी रांची में रोड शो करेंगे। चाईबासा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वे रांची पहुंचेंगे। इसके बाद हरमू के भारत माता चौक से रोड शो में शामिल होंगे। पीएम मोदी का पूरा रोड शो लगभग दो किलोमीटर का होगा। इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो भारत माता चौक से शुरू होगा, जो न्यू मार्केट चौक रातू रोड में समाप्त होगा। इसके बाद उनका काफिला राजभवन की ओर बढ़ जाएगा। रोड शो को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रोड शो का समय निर्धारित तो नहीं है पर संभावित समय के मुताबिक 6.30 बजे के करीब कार्यक्रम शुरू होगा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:
पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अभी से ही हरमू बायपास रोड में गाड़ियों के आवागमन को रोका गया है। वहीं रोड शो के निर्धारित रूट में आने वाले तमाम कट को बैरिकैडिंग कर बंद कर दिया गया है। सड़क के दोनों ओर डबल लेयर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। वहीं रूट के दोनों ओर जितने भी ऊंचे भवन हैं, वहां भी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। ये पूरे रोड शो के दौरान नजर रखेंगे। वहीं प्रमुख रोड शो के रूट के प्रमुख चौराहों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
शनिवार को पलामू और गुमला में पीएम की सभा:
पीएम शनिवार को पलामू और गुमला के सिसई में सभा करेंगे। सुबह राजभवन से सड़क मार्ग से एयरपोर्ट पहुंचेंगे फिर यहां से वे पलामू जाएंगे। पलामू के चियांकी एयरपोर्ट मैदान में लगभग 40 मिनट सभा को 10.30 बजे से संबोधित करेंगे। इसके बाद गुमला के सिसई में सभा को संबोधित करेंगे।