
रांची. जेबीकेएसएस के मुखिया जयराम महतो गिरफ्तारी के डर से फरार हो गए है. बुधवार को गिरिडीह सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद जनसभा को संबोधित करने के दौरान जयराम महतो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. हालांकि अब पुलिस ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस जयराम महतो को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं, जयराम महतो के मामले में जांच कर रही पुलिस ने उनके 6 समर्थको को भी गिरफ्तार किया है. इनपर जयराम महतो को हाजत से भगाने का आरोप लगा है. जयराम महतो बार-बार पुलिस से भागने के लिए अपना लोकेशन बदल रहे है. पुलिस लगातार जयराम महतो का लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही है. बुधवार को भी पुलिस ने जयराम महतो की तलाश में रातभर छापेमारी की, लेकिन पुलिस को जयराम का कोई सुराग नहीं मिला. आपको बता दें कि विधानसभा घेराव मामले में रांची पुलिस ने जयराम महतो के खिलाफ वारंट जारी किया था. जयराम महतो का नाम नगड़ी थाना के कांड संख्या 48/22 में दर्ज है.