
रांची. झारखंड में जानलेवा बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद रांची के होटवार स्थित एक पोल्ट्री फॉर्म में 4000 से अधिक मुर्गियों और बत्तखों को मारा गया है। एक्सपर्ट्स ने किसानों को सलाह दी है कि अभी वे मुर्गीपालन ना करें। इसके साथ ही होटवार और आसपस के 10 किलोमीटर के दायरे में मुर्गी व अंडे की खरीद-बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
होटवार स्थित पोल्ट्री एरिया में H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है। इसके बाद पशुपालन निदेशालय ने एक रैपिड रेस्पांस टीम (आरआरटी) टीम बनाई है, जो पक्षियों को मारने और उसे दफनाने की रणनीति तैयार करेगी। इसके साथ ही पोल्ट्री एरिया के एक किलोमीटर के दायरे में व्यापक अभियान चलाकर मुर्गियों और बत्तखों की जांच की जा रही है, ताकि रांची के दूसरे हिस्सों में बर्ड फ्लू का खतरा नहीं बढ़ सके।
एक्शन प्लान के तहत होगा काम:
डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि एक्शन प्लान के तहत रैपिड रेस्पांस टीम (आरआरटी) द्वारा क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, होटवार, रांची के शेष बचे कुक्कुटों की कलिंग, वैज्ञानिक विधि से निस्तारण एवं इसके बाद संक्रमित क्षेत्र का वैज्ञानिक विधि से संपूर्ण क्लीनिंग एंड डिसइन्फेक्शन का कार्य किया जाना है। इसके साथ ही, एक्शन प्लान के तहत संक्रमित क्षेत्र से एक किलोमीटर की परिधि में कुक्कुट पालन से संबंधित सर्वेक्षण का कार्य किया जायेगा। ताकि प्रशासनिक स्तर पर कुक्कुटों की कलिंग के लिए शीघ्र निर्णय लिया जा सके। टीम द्वारा एपिसेंटर से 10 किलोमीटर की परिधि के क्षेत्र का मानचित्र बनाकर सर्विलांस जोन के रूप में चिन्हित करते हुए इस क्षेत्र में एवियन इंफ्लूएंजा की सघन निगरानी का कार्य किया जाएगा।
इन क्षेत्रों में सर्वेक्षण का कार्य करेगी रैपिड रिस्पांस टीम:
जारी सूचना के अनुसार होटवार, गाड़ी गांव, गाड़ी होटवार एवं बकेन टोली, खटंगा, न्यू खटंगा, महुआ टोली एवं आर्मी कैंप के पास का क्षेत्र – बांध गाड़ी, डुमरदगा, जेपी नगर, एवं बूटी मोड़ के पास का क्षेत्रों में सर्वेक्षण का कार्य करेगी रैपिड रिस्पांस टीम व एहतियात के तौर पर क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, होटवार, रांची (संक्रमित क्षेत्र) से एक किलोमीटर की परिधि में किसी भी जिंदा/मृत कुक्कुटों/कुक्कुट उत्पाद एवं अंडा की खरीद-बिक्री पर रोक लगाई गई है। साथ ही इनके परिवहन पर भी अगले आदेश तक रोक रहेगा। बर्ड फ्लू की वजह से अब तक 4000 से अधिक पक्षी मारे गए है।
सभी पक्षियों और अंडों को नष्ट करने का निर्देश:
रीजनल पोल्ट्री फार्म के सहायक मैनेजर डॉ गणेश राम महली ने बताया कि हम इस मामले में सतर्कता बरत रहे हैं। बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए पोल्ट्री फार्म में मौजूद सभी पक्षियों और अंडों को नष्ट किया है। फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में जितनी भी मुर्गियां या बत्तख हैं, उन्हें भी खत्म किया जाना है। इसके लिए खास टीम बनी है, जो इस पर नजर रख रही है।
उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी चिकन खाना बंद कर दें। फ्लू की आशंका को देखते हुए 24 अप्रैल तक 4000 से अधिक पक्षियों और अंडों को नष्ट किया है। अगले तीन महीने तक फार्म में पक्षियों को रांची लाने पर रोक लगा दी गई है।
जिला पशुपालन कार्यालय ने जताई चिंता:
जिला पशुपालन कार्यालय ने भी एक प्रेस रिलीज जारी की है। इसमें पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया गया है कि 10 किमी के इलाके में मुर्गा- मुर्गी और अंडे की बिक्री पर तत्काल रोक लगाएं। इसका उल्लंघन करने वाले पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।