
रांची. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राजमहल और सिंहभूम लोकसभा सीट से उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. झामुमो ने राजमहल से विजय हांसदा और सिंहभूम से जोबा मांझी को उम्मीदवार बनाया गया है. विजय हांसदा राजमहल सीट पर बीजेपी के ताला मरांडी को टक्कर देंगे. वहीं, जोबा मांझी सिंहभूम से पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को टक्कर देंगी. आपको बता दें कि ताला मरांडी पूर्व में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके है. उन्होंने बाद में पार्टी छोड़ दी थी, और ढाई साल बाहर रहे थे. ताला मरांडी ने मई, 2022 में बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में पार्टी में वापसी की और अब बीजेपी ने उन्हें लोकसभा का उम्मीदवार भी बना दिया है. वहीं, गीता कोड़ा 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी थी और जीत हासिल की थी. इसी साल गीता कोड़ा ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया और भाजपा ने उन्हें सिंहभूम से अपना उम्मीदवार भी बना दिया.