
Ranchi. रांची के मेन रोड में शनिवार को हुए बजरुद्दीन उर्फ़ छोटू हत्याकांड मामले में रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डेली मार्केट थाना प्रभारी उत्तम उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया है। आज रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने खुद घटनास्थल पर जाकर निरिक्षण किया और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
आपको बता दे कि रांची के डेली मार्केट थाना क्षेत्र स्थित चर्च रोड कपड़ा मंडी में शनिवार (23 मार्च, 2024) को दिनदहाड़े छोटू रंगसाज उर्फ़ बजरुद्दीन की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बजरुद्दीन अपनी पत्नी और बच्चे के साथ ईद की खरीददारी करने आया था। तभी घात लगाए बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े बजरुद्दीन के सीने और गर्दन पर गोली चलाई जिससे छोटू की मौत हो गयी थी।
छोटू रंगसाज का रहा है आपराधिक रिकॉर्ड
मृतक युवक छोटू रंगसाज का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। छोटू पलामू और गढ़वा जिले का मोस्ट वांटेड अपराधी था। उसके ऊपर पलामू और गढ़वा जिले के अलग-अलग थानों में कुल 30 मामले दर्ज थे। पलामू में हुए गुड्डू खान हत्याकांड का वह मुख्य आरोपी था.