Site icon ranchilive

क्या बंद हो गया फेसबुक? दुनियाभर में लॉगआउट हुआ फेसबुक और इंस्टाग्राम, जानिये इसके पीछे की बड़ी वजह

नयी दिल्ली. दुनियाभर में फेसबुक और इंस्टाग्राम इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के अकाउंट मंगलवार रात 9 बजे अचानक से लॉगआउट हो गए. ऐसा पहली बार हुआ है जब पूरी दुनिया में एक साथ इतना बड़ा टेक्निकल ग्लिच (तकनीकी गड़बड़ी) देखने को मिली है. अबतक फेसबुक की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. मगर यूजर्स एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फेसबुक को लेकर कई तरह की आशंका जाहिर कर रहे है. यूजर्स को आशंका है कि कहीं फेसबुक ऑरकुट की तरह बंद तो नहीं हो गया है? कहीं यूजर्स के अकॉउंट हैक तो नहीं हो गए? कहीं कोई डाटा लीक का मामला तो नहीं है? हालांकि अबतक इनमे से किसी भी आशंका की पुष्टि नहीं हो सकी है. न्यूज़ एजेंसी राइटर्स ने मेटा को मेल भेजकर इस संबंध में जानकारी मांगी है. हालांकि, अबतक मिली जानकारी के अनुसार ये केवल एक तकनीकी गड़बड़ी है, जिसे जल्द दूर कर लिया जायेगा. ना तो फेसबुक बंद हो रहा है, ना ही किसी का अकाउंट हैक हुआ है और ना ही डाटा लीक की कोई जानकारी है. इसपर जैसे-जैसे और जानकारी सामने आएगी, रांची लाइव आपके साथ साझा करता रहेगा.

Exit mobile version