
रांची. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार से रांची में होने जा रहा है, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इससे पहले पिच को लेकर हैरानी जताई है. बेन स्टोक्स ने कहा कि इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा. गुरूवार को एक मीडिया इंटरव्यू में बेन स्टोक्स ने कहा कि उन्हें रांची की पिच समझ नहीं आयी. क्योंकि दूर से ऐसा लगा कि यह घास से ढंकी हुई है. लेकिन पास जाकर पता चला कि उसमे कई जगह दरारें है. इससे बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल हो सकती है. उन्होंने कहा कि मुझे कोई अंदाजा नहीं है, इसीलिए मैं नहीं जानता कि क्या हो सकता है. ड्रेसिंग रूम से पिच हरी और घास वाली दिखती है. लेकिन जब आप करीब जाते है, तो यह अलग दिखती है. बहुत काली और उबड़-खाबड़, और कुछ दरारें भी है, जो साफ दिखती है.
इंग्लैंड की टीम रांची हारी तो सीरीज गवा देगी:
इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 1-2 से पीछे चल रहा है. अगर रांची टेस्ट उसके हाथ से गया तो स्वाभाविक तौर पर सीरीज भी उसके हाथ से चली जाएगी. राजकोट में हुए तीसरे मैच में उसे पहले ही बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. राजकोट टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड की टीम को 434 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराया. इंग्लैंड पर टेस्ट मैचों में भारत की यह बड़ी जीत थी. इंग्लैंड की टीम के सामने जीत के लिए भारत ने 557 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, लेकिन इंग्लैंड की टीम केवल 122 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी.