
रांची. मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने पहले 14 फरवरी तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया था. वहीं अब 13 फरवरी के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग की ओर से अलर्ट जारी करते हुए बताया गया है कि 13 फरवरी को राज्य के कुछ जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है. इनमे पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार जिला शामिल है. इन जिलों में ओलावृष्टि की प्रबल संभावना जताई गयी है. इन जिलों के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि गुमला, लोहरदगा, रांची, कोडरमा, हजारीबाग में ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गयी है. इस दौरान ओलावृष्टि के साथ-साथ इन जिलों में वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गयी है. जबकि अन्य जिलों में वज्रपात के साथ-साथ बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. 14 और 15 फरवरी को राज्य के अलग-अलग हिस्सों के लिए बारिश की संभावना जताई गयी है. इसमें मुख्य रूप से राज्य के उत्तर पश्चिमी, मध्य और उत्तर पूर्वी जिले शामिल है, जहां 15 फरवरी तक बारिश की संभावना है. 18 फरवरी तक राज्यभर में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. बादल छाए रहने के कारण आने वाले दिनों मे न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसमें चार डिग्री तक वृद्धि की संभावना जताई गयी है.