
रांची. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा से जुड़े पेपर लीक मामले में एसआईटी की जांच तेज हो गयी है. एसआईटी ने इस मामले में अबतक 16 लोगो को राज्य के विभिन्न जिलों से गिरफ्तार किया है. इन लोगो के मोबाइल में प्रतियोगी परीक्षा से जुड़े पेपर और एडमिट कार्ड के साक्ष्य मिले है. अब एसआईटी इन लोगो से पूछताछ कर इस खेल के मास्टरमाइंड तक पहुंचना चाहती है. आज पलामू से एसआईटी ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया है. जल्द ही इस पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी तक एसआईटी पहुंचने का दावा कर रही है.
इससे पहले चेन्नई और पटना से भी हुई है गिरफ्तारी
एसआईटी ने पेपर लीक मामले में इससे पहले चेन्नई से एक और पटना से दो लोगो को गिरफ्तार किया था. रांची सदर के डीएसपी संजीव बेसरा के नेतृत्व वाली एसआईटी ने इस मामले में कई सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की संलिप्तता के साक्ष्य भी जुटा लिए है. प्रश्नपत्र लीक मामले में रांची के नामकुम थाना में 29 जनवरी 2024 को प्राथमिकी (कांड संख्या 45/24) दर्ज की गई थी. इस केस में भारतीय दंड विधान की धारा 467/ 468/420/120बी के अलावा 66 आइटी एक्ट एवं 12 झारखंड प्रतियोगिता परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम एवं निवारण) विधेयक 2023 के अन्तर्गत अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
परीक्षा एजेंसी के कर्मचारियों से लगातार पूछताछ
एसआईटी संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा का सञ्चालन करने वाली सतवत इंफ्रो प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों और पदाधिकारियों से भी लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ कर रही टीम में चार अधिकारी शामिल है.