Site icon ranchilive

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने पलामू में कहा – 2027 तक राज्य के 20 लाख परिवारों को मिलेगा अबुआ आवास योजना का लाभ

पलामू. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने आज पलामू में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जितना आवास आवंटन राज्य सरकार ने मांगा था, कई बार अनुरोध करने के बावजूद, कई बार पत्राचार करने के बावजूद भी नही मिला. जिससे हमारे 8 लाख से अधिक जरूरतमंद परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गए. अब हमारी सरकार अपने दम पर अबुआ आवास योजना के तहत तीन कमरों का घर आवास योजना से वंचित लोगों को देने का कार्य कर रही है. राज्य के 20 लाख से अधिक गरीब परिवारों को अबुआ आवास योजना से जोड़ने का कार्य किया जाएगा. लक्ष्य के अनुरूप वर्ष 2027 तक सभी चयनित परिवारों को अबुआ आवास योजना का लाभ दिया जाएगा. अबुआ आवास योजना का लाभ मिलना अब प्रारंभ हो चुका है. प्रथम फेज में चयनित परिवारों तक डीबीटी के माध्यम से राशि भेजी जा रही है.

Exit mobile version