Site icon ranchilive

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रिमांड 5 दिन बढ़ाई गयी, अब 12 फरवरी तक ईडी हेमंत से करेगी पूछताछ

रांची. जमीन घोटाला मामले में रांची कोर्ट ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड 5 दिन और बढ़ा दी है। जांच एजेंसी ने PMLA कोर्ट से सोरेन की रिमांड 7 दिन बढ़ाने की अपील की थी। ईडी ने कहा पूछताछ के दौरान सोरेन ने जो जवाब दिए हैं, उनसे हम संतुष्ट नहीं हैं। कई और सवाल भी हैं, जिनके जवाब चाहिए। ऐसे में रिमांड की जरूरत होगी। अब ईडी पूर्व सीएम से 12 फरवरी तक पूछताछ करेगी।

ईडी बड़गई के 8.46 एकड़ जमीन घोटाला मामले में सोरेन से पूछताछ कर रही है। सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। 3 फरवरी को सोरेन को 5 दिन की ED की रिमांड पर भेजा गया था। बुधवार को उनकी रिमांड खत्म हो गई थी।

Exit mobile version