
खूंटी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर आज बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनती है तो आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा देंगे और देश में जाति आधारित जनगणना होगी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आरक्षण पर 50 प्रतिशत की लिमिट है और हम उसे उखाड़ कर फेंक देंगे. ये कांग्रेस और I.N.D.I.A की गारंटी है. उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा प्रावधानों के तहत 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण नहीं दिया जा सकता, लेकिन इसे कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की सरकार उखाड़ फेंक देगी. आदिवासियों और दलितों के आरक्षण में कोई कमी नहीं आएगी और जो पिछड़ों का हक है वो उनको मिलेगा.