
रांची. बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधायक रणधीर सिंह ने आरोप लगाया है कि निशिकांत दुबे झारखंड में बीजेपी का नुक्सान करा रहे है. रणधीर सिंह ने कहा कि बीजेपी निशिकांत दुबे की अकेले की पार्टी है क्या? हम लोगों की पार्टी नहीं है क्या? पार्टी को निशिकांत दुबे को कंट्रोल करना पड़ेगा. निशिकांत दुबे के ट्वीट से पार्टी असहज महसूस करती है. कल कोई मुझसे पूछेगा तो मैं क्या जवाब दूंगा. रणधीर सिंह ने निशिकांत दुबे को लेकर आगे कहा कि आप सांसद है तो जाके केंद्र की राजनीति करें, राज्य में क्यों दखल दे रहे है. निशिकांत दुबे बीजेपी के मालिक है क्या? बाबूलाल मरांडी कोई ट्वीट करेंगे तो उनका स्वागत है, क्योंकि वो प्रदेश अध्यक्ष है. निशिकांत दुबे कोई ट्वीट करेंगे जिससे पार्टी असहज होगी तो उनका विरोध करेंगे. रणधीर सिंह ने कहा कि निशिकांत दुबे का व्यक्तिगत बयान था कि जेएमएम के 18 विधायक बीजेपी के संपर्क में है. या बसंत सोरेन को लेकर जो उन्होंने ट्वीट किया. ऐसे बयानों से पार्टी को दिक्कत होती है. ना हमारे पार्टी के अध्यक्ष ने ऐसा कोई बयान दिया, ना नेता प्रतिपक्ष ने ऐसा कोई बयान दिया, ना किसी विधायक ने ऐसा कोई बयान दिया और ना ही किसी सांसद ने ऐसा कोई बयान दिया. सिर्फ एक ही सांसद है जो ऐसा बयान दे रहे है, जिससे पार्टी हल्का महसूस करती है.