
रांची. गुमशुदा होने की अफवाहों के बीच आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची पहुंचे. उन्होंने पूरी गर्मजोशी से जेएमएम कार्यकर्ताओं और सत्ताधारी दल के विधायकों से मुलाकात की. हेमंत सोरेन किसी के गले मिलें, तो किसी के पांव छूकर उन्होंने आशीर्वाद लिया.
बीते 40 घंटो से ईडी और दिल्ली पुलिस की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तलाश रही थी. विपक्षी दल भाजपा ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लापता होने की बात सोशल मीडिया में कही. भाजपा नेताओं ने रांची के अरगोड़ा थाने में सीएम हेमत सोरेन के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई.
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि पिछले 40 घंटे से झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन लापता है. उनकी कोई जानकारी नहीं है. आवेदन में यह भी लिखा गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन किसी काम के लिए दिल्ली गए थे, इसके बाद से वह गायब है.
मगर पिछले 48 घंटो से ईडी और दिल्ली पुलिस की टीम खाख छानती रह गयी, और सीएम हेमंत सोरेन रांची भी आ गए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी सीएम हेमंत सोरेन को लेकर सोशल मीडिया में 11 हजार के इनाम का ऐलान कर दिया था.
तलाश है झारखंड के गुमशुदा मुख्यमंत्री की…
जिन किसी भी सज्जन को यह व्यक्ति दिखें तो, दिए गए पते पर तुरंत सूचित करें।
सही जनकारी देने वाले को 11 हजार रुपये नगद राशि दी जाएगी। pic.twitter.com/9nvFhVQlnl
— Babulal Marandi (@yourBabulal) January 30, 2024
बाबूलाल मरांडी ने लिखा कि “तलाश है झारखंड के गुमशुदा मुख्यमंत्री की. जिन किसी भी सज्जन को यह व्यक्ति दिखें तो, दिए गए पते पर तुरंत सूचित करें. सही जनकारी देने वाले को 11 हजार रुपये नगद राशि दी जाएगी.”
खैर तमाम अफवाहों पर ब्रेक लग गया है. सीएम हेमंत सोरेन पूरे ठाठ के साथ रांची पहुंच चुके है.
यहां उन्होंने सत्ताधारी दल के विधायकों से मुलाकात के बाद बापू वाटिका जाकर महात्मा गांधी को भी श्रद्धांजलि दी.