भाजपा ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द कर जांच कराने की मांग की, बाबूलाल बोले- बालू-गिट्टी के साथ अब सीटें भी बेची जा रही

रांची. बीजेपी ने जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए परीक्षा को रद्द करने और मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. आज हरमू स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा में हुई गड़बड़ी के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि बालू-गिट्टी बेचने के साथ ही अब राज्य में सीटें भी बेची जा रही है. आपको बता दें कि बीते 28 जनवरी को हुई परीक्षा में कथित तौर पर धांधली का आरोप लग रहा है. आरोप है कि परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र व्हाट्सप्प में लीक हो गया था. गड़बड़ियों की जानकारी मिलते ही जेएसएससी ने 28 जनवरी को तीसरी पाली में हुई परीक्षा को रद्द कर दिया था. अभ्यर्थियों की मांग है कि 4 फरवरी को आयोजित परीक्षा को भी रद्द किया जाये.