राममय हुई रांची, रामभक्ति से माहौल सराबोर, एक साथ मनी रामनवमी और होली, शाम में देश मनाएगा दिवाली
दिन में होली और रामनवमी उत्सव का आनंद एक साथ लेने के बाद अब प्रभु की श्रद्धा में रामभक्त शाम 6 बजे के बाद अपने अपने घरो में दीपोत्सव मनाएंगे. इसकी तैयारी हर घर में पूरी कर ली गयी है.

रांची. अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के साथ ही पूरा देश उत्सव में डूब गया है. हर ओर रामधुन बज रहे है, माहौल श्री राम भजनो से सराबोर हो गया है. सड़को पर रामभक्तो का जोश देखते ही बन रहा है. मंदिरो में सुबह से ही रामभक्तो का सैलाब उमड़ रहा है. रांची के कई पूजा आयोजकों द्वारा भक्तो के लिए भोग की व्यवस्था की गयी है. देश आज एक साथ रामनवमी और होली के उत्सव को महसूस कर रहा है. श्री राम ध्वज और भगवा पताकाये पूरे शहर की आभा में चार चांद लगा रहे है.
आज शाम मानेगी दीपावली
अयोध्या में प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा ने पूरे देश में सनातन उत्सव की दिव्यता और भव्यता के भाव को बढ़ा दिया है. रामभक्तो के अंदर आस्था परवान चढ़ती जा रही है. दिन में होली और रामनवमी उत्सव का आनंद एक साथ लेने के बाद अब प्रभु की श्रद्धा में रामभक्त शाम 6 बजे के बाद अपने अपने घरो में दीपोत्सव मनाएंगे. इसकी तैयारी हर घर में पूरी कर ली गयी है. श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के इस ख़ास मौके को ऐतिहासिक बनाने के लिए कई उत्सव आयोजकों द्वारा दीपावली के साथ साथ कई जगहों पर कीर्तन व जागरण का आयोजन भी किया गया है.
प्रधानमंत्री ने पूर्ण की प्राण प्रतिष्ठा की मुख्य विधि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 12 बजकर 29 मिनट में अयोध्या के भव्य श्री राम मंदिर के गर्भ गृह में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की मुख्य विधि को पूर्ण किया. महज 84 सेकंड के संजीवनी मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा की विधि पूरी कर ली गयी. पीएम मोदी के साथ प्राण प्रतिष्ठा विधि में राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.