केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के बीच भी झारखंड में नियुक्तियों का कारवां जारी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 22 जनवरी के दिन 2200 युवाओ को देंगे नियुक्ति पत्र
ख़ास बात ये है कि जिन कंपनियों में युवाओ को रोजगार मिलेगा, उनमे से सभी कंपनियां झारखंड में कार्यरत है. युवाओ को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना होगा.

रांची. झारखंड में केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के बीच भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन युवाओ को रोजगार देने के अपने वादे को पूरा कर रहे है. ईडी की पूछताछ और व्यस्त कार्यक्रमों के बीच भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 22 जनवरी के दिन 2200 युवाओ को नियुक्ति पत्र सौंपने की तैयारी शुरू कर दी है. प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेलो में नियुक्ति पाने वाले झारखंड के 75% स्थानीय युवाओ को सीएम सोमवार को खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में नियुक्ति पत्र देंगे. इन युवाओ की नियुक्ति अरविंद टेक्सटाइल, किशोर एक्सपोर्टर्स, अर्बन डिज़ाइन प्राइवेट लिमिटेड, गणपति ट्रेडर्स, मैट्रिक्स क्लोथिंग, वैलेंसिया लिमिटेड, ओरिएंट क्राफ्ट जैसी कंपनियों में होंगी. ख़ास बात ये है कि जिन कंपनियों में युवाओ को रोजगार मिलेगा, उनमे से सभी कंपनियां झारखंड में कार्यरत है. युवाओ को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना होगा. इन नियुक्तियों में अधिकांश संख्या महिलाओ की होगी. राज्य सरकार के नियमानुसार प्राइवेट कंपनियों में भी 75% स्थानीय युवाओ को नौकरी देना अनिवार्य है.