
रांची. रांची जिले के दशम फॉल इलाके में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए कोलकाता से रांची आ रही बस में सवार तीन सब्जी व्यापारियों से करीब 18 लाख रुपए लूट लिए. मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता से रांची आ रही शिवम बस को अपराधियों ने निशाना बनाया है. शिवम बस सोमवार की रात कोलकाता से चली थी. मंगलवार की सुबह बस जैसे ही रांची के दशम थाना क्षेत्र स्थित रांची-टाटा हाईवे के नवाडीह के पास पहुंची, वैसे ही बस के अंदर ही बैठे अपराधियों ने हथियार के बल पर बस को अपने कब्जे में ले लिया. अपराधियों ने बस में बैठे तीनों सब्जी कारोबारियों के पैसों से भरे बैग को लूट लिया और पैदल ही बस से उतरकर फरार हो गए. सब्जी कारोबारी ने बताया कि वे कोलकाता से पैसे वसूल कर रांची लौट रहे थे. बैग में 30 से 40 लाख रूपये थे. हालांकि अभी तक 18 लाख रूपये लूट की ही पुष्टि हुई है.
रेकी कर रहे थे अपराधी:
अपराधियों ने इस वारदात की घटना को अंजाम देने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी. अपराधियों ने जिस अंदाज में वारदात को अंजाम दिया, उससे साफ है कि अपराधी पहले से जानते थे कि व्यापारी कोलकाता से पैसे लेकर रांची आने वाले है. वे लगातार सब्जी कारोबारियों की रेकी कर रहे थे. लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधी भी बस में यात्री की तरह सवार हो कर सफर कर रहे थे. दशम थाना क्षेत्र के पास जैसे ही अपराधियों ने सुनसान जगह देखी, उन्होंने पूरी वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. वहीं, बुंडू थाना प्रभारी और दशम थाना प्रभारी दल-बल के साथ अपराधियों की तलाश में छापेमारी अभियान चला रहे है.