
Ranchi. रांची में चल रहे ओलिंपिक क्वालीफायर मैच के पहले दिन आज भारत और यूएसए के बीच मैच में अमेरिका की टीम ने भारतीय टीम को एक गोल से हरा दिया.
लंबे समय तक भारतीय टीम ने यूएसए की टीम को गोल करने से रोका मगर यूएसए की ओर से तमेर अबीगैल ने विजयी गोल करके मैच का रुख मोड़ दिया. इस मैच के बाद बिंग केल्सेय को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.