
Ranchi. रांची में 13 जनवरी से शुरू हो रहे हॉकी ओलिंपिक क्वालीफायर से पहले भारतीय महिला टीम को बड़ा झटका लगा है. प्रैक्टिस मैच के दौरान टीम की उपकप्तान वंदना कटारिया को गले में चोट आयी है. मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी, जिसके बाद वंदना की जगह पर निक्की प्रधान को उपकप्तान बनाया गया है और बलजीत कौर को टीम में शामिल किया गया है. आपको बता दे कि रांची के मोरहाबादी स्थित एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में 13 जनवरी से हॉकी ओलिंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट खेला जाएगा. इसी दिन भारत और अमेरिका के बीच भी पहला मुकाबला होगा.