
रांची. झारखंड से गुजरने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में रांची पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने रांची में प्रेस वार्ता कर मोदी सरकार के पिछले दस साल के कार्यकाल को अन्याय काल बताया है. वे प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ संगम गार्डन में बैठक कर रहे थे. मीर ने कहा कि पिछले दस साल में महिलाओ, किसानो, गरीबो और युवाओ को मोदी सरकार ने धोखा दिया है. पहली बार सरकार ने अपने मर्जी के कानून को पारित कराने के लिए सदन के सदस्यों को हाउस से बाहर कर दिया, महंगाई पर केंद्र सरकार मौन है.
गुलाम अहमद मीर ने कहा कि आज चार करोड़ युवा हर साल नौकरी के लिए भटक रहे है, हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा करने वाले मौन है. एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लगातार दबाया जा रहा है. मोदी सरकार ने महिलाओ और बेटियों को सुरक्षा की गारेंटी दी थी, मगर सुरक्षा मिली नहीं. केवल देश के अलग अलग राज्यों में चुनी हुई सरकारों को तोड़ा गया. उन्होंने कहा कि 14 जनवरी से राहुल गांधी मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करेंगे. इसका बड़ा हिस्सा झारखंड से भी गुजरेगा. इस यात्रा का मकसद अन्याय को न्याय में बदलना है.