
रांची. झारखंड में जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन का बयान दर्ज करने के लिए ईडी की दो दिन की डेडलाइन खत्म होने के बाद से ही सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है. जेएमएम विधायक सरफराज अहमद के गांडेय सीट से इस्तीफा देने और स्पीकर द्वारा तत्काल सरफराज अहमद का इस्तीफा मंजूर कर लिए जाने से सियासी अटकलों को बल मिलता दिख रहा है. इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कल शाम 4.30 बजे इंडिया गठबंधन के विधायक दल की बेहद अहम बैठक बुलाई गयी है. इसमें झामुमो, कांग्रेस और राजद के सभी विधायक शामिल होंगे. कयास लग रहे है कि इसी बैठक के बाद सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन या विधायक चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाये जाने की घोषणा की जा सकती है. इन सब के बीच खबर ये भी है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज ईडी को पत्र भेजकर अपनी स्थिति साफ की है. हालांकि, पत्र में क्या लिखा है, इसका खुलासा अबतक नहीं हो सका है.
अचानक विधायक दल की बैठक बुलाने के सत्ताधारी दल के फैसले पर भाजपा ने भी हमला बोला है. बाबूलाल मरांडी ने सरफराज अहमद के इस्तीफे को परिवारवारवाद की मानसिकता से ग्रस्त फैसला बताया है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट ने भी राजनीतिक हलचल और बढ़ा दी है. निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर लिखा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्यपाल को अपना इस्तीफा और कल्पना सोरेन को विधायक दल का नेता बनाने वाला पत्र एक साथ देंगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी परेशान,उनके सचिव चौबे जी से लेकर महाधिवक्ता मिश्रा जी गांडेय उप चुनाव कराने के लिए परेशान,विधायक दल की बैठक कल ,राज्यपाल के पास अपना इस्तीफ़ा व कल्पना सोरेन जी को विधायक दल का नेता बनाने वाला पत्र राज्यपाल महोदय को एक साथ देने की तैयारी @CPRGuv झारखंड…
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 2, 2024
निशिकांत दुबे ने महाराष्ट्र में काटोल विधानसभा उपचुनाव को लेकर आये कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए ये भी कहा कि अगर किसी राज्य में विधानसभा का चुनाव होने में एक साल का समय रह जाता है, और ऐसे समय में विधानसभा की सीट खाली होती है, तो वहां उपचुनाव नहीं कराया जा सकता. उन्होंने राज्यपाल से पूरे मामले में कानूनी सलाह लेकर ही आगे फैसला करने की अपील की है.
सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट sr choudhry vs state of Punjab के अनुसार यदि 6 महीने के अंदर कल्पना सोरेन जी विधायक नहीं बनती हैं तो वह मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं ले सकती हैं,और काटोल विधानसभा के लिए मुम्बई हाईकोर्ट के जजमेंट के अनुसार अब गांडेय या झारखंड के किसी भी विधानसभा का चुनाव… pic.twitter.com/eKGH3PpJoM
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 2, 2024
आपको बता दें कि ईडी ने बीते 29 दिसंबर को सीएम हेमंत सोरेन को आखिरी समन जारी किया था.