जामताड़ा विधायक इरफ़ान अंसारी ने सोनिया गांधी को बताया ‘मां दुर्गा’ का प्रतीक, बोले – सोनिया गांधी मां सरस्वती का प्रतीक, भगवान की देन है
इरफ़ान अंसारी ने कहा कि सोनिया गांधी त्याग की मूर्ती है, भाजपाई एक मुखिया का पद नहीं त्याग सकते. सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री का पद त्याग दिया.

रांची. जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी ने कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी को मां दुर्गा का प्रतीक बताया है. इरफ़ान अंसारी ने कहा कि सोनिया मां दुर्गा, मां सरस्वती की प्रतीक है. इरफ़ान अंसारी ने कहा कि भाजपाई एक मुखिया का पद नहीं त्याग सकते, सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री का पद त्याग दिया. वे त्याग की मूर्ती है, जिन्हे भाजपाई भी पूजते है.
उन्होंने कहा कि 2024 में राहुल गांधी महागठबंधन के भावी प्रधानमंत्री है. अगर वे प्रधानमंत्री नहीं बने, तो मान लीजियेगा ये देश जात पात, धर्म के नाम पर बर्बादी के कगार पर में चला गया, यहां महंगाई कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने ढुल्लू महतो को कांग्रेस में शामिल होने का न्योता दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपाइयों ने झारखंड को खोखला कर दिया.
दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक भाजपाइयों के घर पर बर्तन धोता है, झाड़ू लगाता है
विधायक इरफ़ान अंसारी ने कहा कि पूर्व की रघुवर सरकार ने राज्य को खोखला कर दिया है. छत्तीसगढ़ के लोगो को यहां नियुक्त कर दिया और आज झारखंड का आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक भाजपाइयों के घरो में बर्तन धोता है और झाड़ू लगाता है. क्या इसीलिए हमने झारखंड लिया था?