
रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने एक और समन जारी किया है. जांच एजेंसी ने समन में लिखा है कि इस बार आपको पीएमएलए की धारा 50 के तहत बयान दर्ज कराने का आखिरी मौका दिया जा रहा है. आप खुद तारिख, समय और जगह तय करेके बताएं. ईडी के अधिकारी वही आकर पूछताछ करेंगे. इस समन के जवाब के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दो दिन में ईडी कार्यालय में लिखित जानकारी देने को कहा गया है.
ईडी ने समन में लिखा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जान-बूझकर इस मामले की जांच से बच रहे हैं और समन की अवहेलना कर रहे हैं. अगर अब जान-बूझकर समन की अवहेलना की जाती है तो ईडी के पास पीएमएलए की धारा के तहत उचित कार्रवाई करने का अधिकार है. समन में यह भी कहा गया है कि छह समन जारी करने पर भी आपकी ओर से निराधार कारण बताया गया और आप ईडी कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए. इस वजह से अनुसंधान में बाधा आ रही है.
क्या है पूरा मामला?
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी किया है. इस मामले में समन जारी होने के बाद से ही सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी से समन वापस लेने को कहा था. उन्होंने कहा था कि हमने पहले ही अपनी संपत्ति की जानकारी दे दी हैं. अगर वह गुम हो गया है तो वे फिर से इसे उपलब्ध करा सकते हैं. गौरतलब है कि इससे पूर्व अवैध खनन मामले में ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए समन जारी किया था. उस दौरान वे ईडी के समक्ष उपस्थित हुए थे और ईडी के सभी प्रश्नों का जवाब दिया था. पूछताछ के दौरान संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी ईडी को उपलब्ध कराए थे.