प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में विकास योजनाओ के उद्घाटन के दौरान देश के 140 करोड़ लोगो से 22 जनवरी को ‘श्री राम ज्योति’ जलाने की अपील की, कहा – 22 जनवरी को अयोध्या ना आए..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से यह भी अपील की है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं. उन्होंने कहा, "ये ऐतिहासिक क्षण भाग्य से हम सभी के जीवन में आया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रामनगरी अयोध्या में विकास योजनाओ का उद्घाटन किया. पीएम ने अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी हवाई अड्डे, अमृत भारत ट्रेन और रेलवे स्टेशन सहित कई अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह 22 जनवरी को अयोध्या न आएं. आपने 550 साल से अधिक समय तक इंतजार किया है कुछ और समय इंतजार करें.
उन्होंने कहा, “हर किसी की इच्छा है कि 22 जनवरी के आयोजन का हिस्सा बनने के लिए वे स्वयं अयोध्या आए, लेकिन हर किसी का आना संभव नहीं है. इसलिए सभी रामभक्तों से मेरा आग्रह है कि 22 जनवरी को एक बार विधिपूर्वक कार्यक्रम हो जाने के बाद, अपनी सुविधा के अनुसार वे अयोध्या आएं और 22 जनवरी को यहां आने का मन न बनाएं.”
अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर को लेकर देशभर के 140 करोड़ परिवारजनों से मेरे दो विशेष आग्रह… pic.twitter.com/zmhmBsECBq
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2023
जिन्हें निमंत्रण बस वही लोग आएं अयोध्या
पीएम मोदी ने कहा, इस भव्य आयोजन की तैयारी सालों से चल रही है और इसमें कोई व्यवधान नहीं होना चाहिए. यहां भीड़ मत लगाइए, क्योंकि मंदिर कहीं नहीं जा रहा है. यह सदियों तक रहेगा. प्रधानमंत्री ने बताया कि समारोह में कुछ ही लोगों को आमंत्रित किया गया है. इसलिए जिन लोगों निमंत्रण दिया गया है, बस वही अयोध्या आएं. 23 तारीख के बाद यात्रा करना आसान हो जाएगा.
हमें देश के लिए नव संकल्प लेना है, खुद को नई ऊर्जा से भरना है।
इसके लिए 22 जनवरी को आप सभी अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं: PM @narendramodi pic.twitter.com/x0TaozTe95
— PMO India (@PMOIndia) December 30, 2023
‘घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से यह भी अपील की है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं. उन्होंने कहा, “ये ऐतिहासिक क्षण भाग्य से हम सभी के जीवन में आया है. इस मौके पर सभी 140 करोड़ देशवासी 22 जनवरी को अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं और दीपावली मनाएं.