
रांची. झारखंड के हर जिलें में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इसका खामियाजा सुबह के वक्त स्कूल जाने वाले बच्चों को भी उठाना पड़ रहा है. ठंड के प्रकोप को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सभी सरकारी स्कूलों, गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है.
अपने आदेश में विभाग ने कहा है कि माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं से 12वीं तक की कक्षा का संचालन करने की छूट होगी. इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करना है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए कई निजी स्कूलों ने पहले ही छुट्टी का ऐलान कर दिया है.