HeadlinesJharkhandNationalPoliticsRanchi

अभी लोकसभा चुनाव हुए तो झारखंड में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी? ताजा सर्वे में हुआ खुलासा

नयी दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 में लगभग तीन महीने का समय बचा है. हाल में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में से हिंदी पट्टी के तीन महत्वपूर्ण राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान) में सरकार बनाने और नया नेतृत्व देने के बाद बीजेपी आत्मविश्वास से भरी है.

26 पार्टियों का विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ भी समीक्षा और चिंतन करके 2024 के लिए अपनी कमर कस रहा है. विपक्षी नेता लगातार दावा करते आ रहे हैं कि लोकसभा के चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए सरकार को उनके गठबंधन से मात मिलेगी लेकिन इस बीच एक ताजा सर्वे सामने आया है, जिसके मुताबिक आज चुनाव होने पर बीजेपी की बंपर जीत का अनुमान लगाया गया है.

सर्वे में कांग्रेस, टीएमसी और आम आदमी पार्टी जैसे राजनीतिक दलों को लेकर भी सीटों के आंकड़े का अनुमान जताया गया है. यह सर्वे टाइम्स नाउ-ईटीजी ने किया है.

किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान?

टाइम्स नाउ-ईटीजी सर्वे के मुताबिक, आज लोकसभा चुनाव होने पर लोकसभा की कुल 543 सीटों में से बीजेपी को सबसे ज्यादा 308 से 328 सीटें मिल सकती हैं और इस प्रकार केंद्र में मोदी सरकार जीत की हैट्रिक लगा सकती है.

सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को देशभर से 52 से 72 सीटें तक मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं टीएमसी को 20 से 24 सीटें मिल सकती हैं और आम आदमी पार्टी के खाते में 4 से 7 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है.

झारखंड में भाजपा की स्थिति 2019 जैसी:

सर्वे के मुताबिक झारखंड में भाजपा की स्थिति 2019 जैसी ही रह सकती है. अभी चुनाव हुए तो भाजपा नीत एनडीए को झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में 11 से 13 सीटें, कांग्रेस नीत ‘इंडिया’ को 1 से 3 सीटें, अन्य को 0 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. सर्वे में साफ है कि केंद्र में मोदी सरकार की हैट्रिक लग सकती है. लेकिन झारखंड में भाजपा की स्थिति अभी भी 2019 जैसी ही है. अगर भाजपा का स्कोर 2019 की ही तरह रहा, तो 2024 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए जीत की राह मुश्किल हो सकती है. क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए को झारखंड में 12 सीटें मिली थी, और कांग्रेस नीत गठबंधन को 2 सीटें मिली थी. मगर उसके छह महीने बाद हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button