
रांची. झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलेगा. झारखंड कैबिनेट की स्वीकृति के बाद शीतकालीन सत्र के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय एवं संसदीय कार्य विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. शीतकालीन सत्र में पांच कार्यदिवस होंगे. 15 दिसंबर शुक्रवार को शपथ या प्रतिज्ञान होगा. राज्यपाल द्वारा अध्यादेशों की प्रति सभा पटल पर रखी जाएगी. शोक प्रस्ताव इत्यादि होंगे. 16 और 17 दिसंबर को बैठक नहीं होगी. 18 दिसंबर सोमवार को द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा. प्रश्नकाल भी चलेगा. 19 दिसंबर मंगलवार को अनुपूरक बजट पर सामान्य वाद-विवाद होगा. 20 दिसंबर को प्रश्नकाल और राजकीय विधेयक पेश होगा. 21 दिसंबर को प्रश्नकाल और राजकीय विधेयक व गैर सरकारी सदस्यों का कार्य इत्यादि होगा.