
रांची. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब गंभीर चक्रवात (सीवियर साइक्लोन) में बदल चुका है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार चक्रवात “मिचोंग” 5 दिसंबर की दोपहर में दक्षिण आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच तट से टकराएगा. चक्रवात ने तमिलनाडु समेत पूरे दक्षिण भारत में तबाही मचा दी है. झारखंड में भी मिचोंग चक्रवात का खासा असर देखने को मिल रहा है. सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में आने वाले कुछ दिनों में तूफान के असर की वजह से भारी बारिश और वज्रपात की भी संभावना जताई गयी है.
— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) December 4, 2023
5 दिसंबर से दिखेगा तूफान का असर:
झारखंड में 5 दिसंबर से मध्य और दक्षिण भाग में हलके से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी. वही, 6 और 7 दिसंबर को पूरे राज्य में हलके से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है. 7 दिसंबर को राज्य के मध्य और दक्षिण भाग में गर्जन के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. 4 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पूरे राज्य में बादल भी छाए रहेंगे, जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. 5 दिसंबर तक राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. हालांकि, बादल छाए होने की वजह से राज्य के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. 9 दिसंबर को आसमान साफ होते ही ठंड बढ़ेगी और पारा तेजी से गिरेगा.
किसानों को विशेष हिदायत:
झारखंड के किसानों को मौसम विभाग ने विशेष हिदायत देते हुए कहा है कि वे खरीफ के पके हुए फसलों को हटाकर भंडारण कर लें. साथ ही पके हुए फल-सब्जियों को भी तोड़कर सुरक्षित भंडारण कर लें. किसी प्रकार के विशेष छिड़काव का इस्तेमाल तूफान के दौरान न करें.