Site icon ranchilive

फ्लाईओवर निर्माण को लेकर रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, इन रास्तों में वाहनों का प्रवेश बंद..

रांची. राजधानी रांची में फ्लाईओवर निर्माण को लेकर एक बार फिर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. सिरमटोली फ्लाईओवर निर्माण को लेकर राजेंद्र चौक ओवरब्रिज पर 1 दिसंबर, 2023 से 31 दिसंबर, 2023 तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. इस दौरान वैकल्पिक मार्ग से वाहन आना-जाना करेंगे. फ्लाईओवर निर्माण को लेकर ट्रैफिक डाइवर्ट किये जाने की सूचना यातायात विभाग ने जारी कर दी है.

इस रुट से आना-जाना करेंगे वाहन:

– सुजाता चौक की ओर से राजेंद्र चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन स्मार्ट बाजार, रेडिसन ब्लू, कडरू ब्रिज, अरगोड़ा चौक होकर गंतव्य तक जायेंगे.

– हिनू चौक से मेकॉन चौक होकर सुजाता चौक जाने वाले वाहन देवेंद्र मांझी चौक, कडरू ब्रिज होते हुए गंतव्य तक जायेंगे.

– कुसई घाघरा से कमांडेंट आवास मोड़ होकर सुजाता चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन कमांडेंट आवास मोड़ से मेकॉन चौक, देवेंद्र मांझी चौक, कडरू ब्रिज होकर गंतव्य तक जायेंगे.

– निवारणपुर से राजेंद्र चौक होते हुए सुजाता चौक जाने वाले सभी वाहन निवारणपुर से युवराज होटल के बगल से कडरू ब्रिज होते हुए गंतव्य स्थान तक जायेंगे.

Exit mobile version