Site icon ranchilive

झारखंडी मजदूरों को एयरलिफ्ट कर घर लाएगी हेमंत सरकार, वापसी के बाद मजदूरों को मिलेगी सहायता राशि

रांची. उत्तरकाशी के सिलकियारा सुरंग से बचाये गए झारखंडी मजदूरों को एयरलिफ्ट कर हेमंत सरकार घर लाएगी. सभी मजदूरों को रेस्क्यू करने के बाद ऋषिकेश एम्स में चिकित्सको की देख रेख में रखा गया था, जहाँ से वे रात दिल्ली जाएंगे, जहां वे झारखंड भवन में ठहरेंगे. शुक्रवार सुबह विशेष विमान से दिल्ली से रांची आएंगे. मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए श्रम विभाग की टीम उत्तराखंड में मौजूद है. झारखंड आने के बाद हेमंत सरकार मजदूरों को सहायता राशि भी देगी.

Exit mobile version