
पलामू. बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम पर एक बार फिर पलामू में रोक लगा दी गयी है. धनबाद और गिरिडीह के बाद ये तीसरी बार है जब बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है. पलामू के सदर प्रखंड के जोड़ खनवा में 10 से 12 दिसंबर तक होने वाले पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है. इस संबंध में जानकारी दी गयी है कि आयोजकों ने बिना वन, आपदा एवं मौसम विभाग के अनापत्ति पत्र के ही नदी किनारे की बलुई मिटटी में इतना बड़ा आयोजन करने का आवेदन दिया था. इस आयोजन में लाखो लोग शामिल होंगे, जो नदी किनारे आयोजन के लिहाज से बेहद खतरनाक है. बलुई मिटटी में टेंट आदि का निर्माण नहीं किया जा सकता है. अत्यधिक भीड़ भाड़ वाला कार्यक्रम होने के कारण यहां गंदगी फैलने का भी ख़तरा है, जिससे नदी का जल प्रदूषित होगा. प्रशासन के रोक के बाद आयोजन समिति उच्च न्यायलय गयी है.